- 365OnlineTips
सुशांत के पिता केके के दुवारा शेयर व्हाट्सप्प चैट ने किया खुलसा, की गयी थी मांग मुंबई पुलिस से-
Updated: Aug 9, 2020

सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने अपने बेटे की जान की परवाह करते हुए मुंबई पुलिस को 25 फरबरी को इतलाह करा था के सुशांत को ले कर वो उदासी में है और मैसेज पर उचित करवाई करने की अपील भी करी थी.
(ये भी पढ़ें-सुशांत सिंह केस: बिहार सरकार ने सीबीआई जांच करने की अर्ज करी, इस पर सीएम नितीश कुमार का बयान)
पिता ने व्हाट्सअप पर जो बात की- पिता केके ने अपनी उदासीनता जाहिर करते बांद्रा पुलिस को लिखा था के डिप्रेशन के इलाज के बहाने रिया और उसके परिवार वाले उसे एयरपोर्ट के पास एक रिसॉर्ट में ले गए हैं। और वह सुशांत 3 माह तक रहा है. और तो और रिये चक्रवाती ने सुशांत के सभी नजदीकी कर्मचारिओं को काम से हटा कर नए कर्मचारिओं को रख लिया था. साथ में ये भी लिखा की बाकि की बात सुशांत का सहजोगी बता देगा। इस तरह सुशांत सिंह के पिता ने आरोप लगया के अगर तभी मुंबई पुलिस अपना एक्शन ले लेती तो आज उनके बेटे की जान बच जाती। इस तरह वो मुंबई पुलिस के ये इस तरह के गैरजिम्मेवार रैवये से बुहत उदास है.
(ये भी पढ़ें-सुशांत सिंह राजपूत जीवनी, पढ़ाई, करियर, मृत्यु)

इस पर मुंबई पुलिस का बयान- तो जब बात बाहर आयी तो इस पर पुलिस ने बयान दिया के व्हाट्सप्प पर बयान को वेध नहीं माना जायेगा। बिना किसी लिखत शिकायत के कोई करवाई नहीं की जा सकती। तो इस पर मुंबई पुलिस ने बड़े साफ शब्दों में कहा के केके सिंह के दुवारा कोई भी लिखत रिपोर्ट नहीं दी गयी थी. एक बात और निकल कर सामने आ रही है जो के सुशांत के बहनोई ओपी सिंह द्वारा DCP परमजीत सिंह के साथ व्हाट्सप्प चैट पर सुशांत को लेकर जानकारी साँझा की थी लेकिन लिखत कोई भी रिपोर्ट न होने के कारन कोई भी एक्शन नहीं लिया गया था.
#RheaChakraborthy #Maharashtra #SushanthSinghRajput #SushanthSinghRajput #SCForSushant #SupremeCourt #sushantwaskilled #BabyPenguin #CBIforShushant #WhoKilledSushant #mumbaipolice #JaiShriRam #RamMandirAyodhya #JusticeForSushant #SushantSinghRajputDeathCase #SushanthSinghRajput #SushantSinghRajputCase #SushantJusticeCampaign #SushantConspiracy #RepublicForSushant